Monday, March 8, 2010

SAVE WATER,LIFE WILL SAVE

आज पानी की कमी हर जगह फैली हुई है। इसलिए हमें समझधारी का प्रयोग करके पानी की बर्बादी को रोकने में जुट जाना होगा। दुनिया के हर जीव को पानी की अति आवयश्कता है। जिस जल का हम दुरूपयोग करते है, उस पानी के लिए सारी दुनिया तरसती है। हम तो यही कहेंगे "SAVE WATER,LIFE WILL SAVE" ।